बवासीर किन कारणों से होता हैं ? मलाशय या मलद्वार की नसों पर, अंदरूनी और बाहरी दवाब बढ़ने की वजह से, वहाँ की नसें सूज कर फैल कर दर्द करती हैं, तो इस अवस्था को बवासीर कहते हैं । बवासीर दो प्रकार का होता हैं पहला अंदरूनी दूसरा बाहरी । जब तक अंदरूनी बवासीर काफी गंभीर नहीं होता तब तक उसके बारे में पता नहीं लगता । बाहरी बवासीर को मलद्वार के बाहरी हिस्से पर देखा जा सकता हैं । हालांकि यह काफी असहज और शर्मनाक होता हैं, उसके बावजूद भी इसे गंभीर समस्या नहीं माना जाता हैं । बवासीर होने के सामान्य कारण कम रेशेदार भोजन कम (फाइबर वाला) आहार खाने से गर्भावस्था के दौरान बढ़ती उम्र से वंशानुगत पुराना कब्ज मलद्वार में सम्भोग करने से । बवासीर से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय काला जीरा - बवासीर के दर्द में काले जीरे का बीज काफी लाभकारी होता हैं । एक चम्मच काले जीरे को भून लें और एक चम्मच बिना भूना काला जीरा मिलाकर दोनों को साथ पीस लेंवें । रोज़ाना एक गिलास पानी में, आधा चम्मच इस मिश्रण को मिलाकर उसका सेवन करने से, काफी लाभ मिलता हैं । मूली का रस - मूली का रस पाचनक्रिया में ...